भारत-ए और अंडर 19 टीमों के कोच राहुल द्रविड़ बनाये गये
नई दिल्ली: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को शनिवार को भारत की ए और अंडर-19 टीमों का कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी
अनिल कुंबले: इन्होने कहा मेरा सौभाग्य है कि मैं द्रविड़ के साथ खेल चुका हूं। मैंने द्रविड़ के साथ मैदान पर बिताए हर क्षण का मजा लिया है। उनके साथ खेलना एक सम्मान है। कुंबले ने द्रविड़ को क्रिकेट का राजदूत बताया था।