भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन कर दिया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को ये जानकारी दी। राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के कोच पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि T20 विश्व कप के बाद द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
बता दें, राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने इसी साल जुलाई में श्रीलंका का दौरा किया था। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इस दौरे पर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने में सफल रही थी जबकि T20 सीरीज में मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
राहुल द्रविड़ बतौर कोच भारत की अंडर-19 टीम और इंडिया-ए टीम की जिम्मेदारी संभाल चुके हैें। इस दौरान उन्होंने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार कर टीम इंडिया तक पहुंचाया है। द्रविड़ फिलहाल एनसीए के डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
Latest Cricket News