A
Hindi News खेल क्रिकेट राहुल चाहर के रवैये ने शिवरामकृष्णन को किया प्रभावित

राहुल चाहर के रवैये ने शिवरामकृष्णन को किया प्रभावित

पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर के सकारात्मक रवैये और गेंदबाजी में विविधताओं से प्रभावित हैं और वह श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे।

Rahul Chahar's attitude impressed Sivaramakrishnan- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RAHULCHAHAR Rahul Chahar's attitude impressed Sivaramakrishnan

चेन्नई। पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर के सकारात्मक रवैये और गेंदबाजी में विविधताओं से प्रभावित हैं और वह श्रीलंका दौरे पर सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे। भारत के लिए तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 21 वर्षीय चाहर को श्रीलंका श्रृंखला दौरे की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया था और वह रविवार से शुरू हो रही आगामी तीन मैचों की श्रृंखला में 50 ओवर के प्रारूप में पदार्पण कर सकते हैं। 

शिवरामकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राहुल चाहर मुझे बहुत आक्रामक गेंदबाज लगते हैं। उनका शारीरिक हाव-भाव अच्छा है, उनके पास सभी तरह की विविधताएं हैं। उनके खिलाफ बड़ा शॉट लगने से भी उन्हें कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। चौके-छक्के खाने के बाद भी वह परेशान नहीं होते है। वह मुझे पसंद है।’’ 

चाहर के कौशल के बारे में पूछे जाने पर, शिवरामकृष्णन ने कहा, ‘‘उनका सकारात्मक रवैया, गेंद की लंबाई, गति में बदलाव करने की क्षमता और हमेशा बल्लेबाज को आउट करने की कोशिश उन्हें विशेष बनाती है।’’ 

उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व करने वाले इस गेंदबाज के बारे में कहा, ‘‘ मैच के दौरान बीच के ओवरों में आपको विकेट लेने होते हैं नहीं तो बल्लेबाज आखिरी ओवरों में काफी रन बना लेंगे। वह बीच के ओवरों में विकेट चटकाकर मुंबई के मैच का रुख बदलते है।’’ 

श्रीलंका दौरे पर गयी  भारतीय टीम को रविवार को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मुकाबला खेलना है। टीम को इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भाग लेना है।  

शिवरामकृष्णन इस श्रृंखला के भारतीय प्रसारक सोनी चैनल के लिए अंग्रेजी और तमिल में कमेंट्री करेंगे। 

Latest Cricket News