A
Hindi News खेल क्रिकेट रहाणे की 5 महीने बाद हुई घर वापसी, बेटी के साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम

रहाणे की 5 महीने बाद हुई घर वापसी, बेटी के साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई।

<p>रहाणे की 5 महीने बाद...- India TV Hindi Image Source : GETTY रहाणे की 5 महीने बाद हुई घर वापसी, बेटी के साथ बिता रहे क्वालिटी टाइम 

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आई। इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों को घर लौटने पर जोरदार स्वागत हुआ।

ऑस्ट्रेलिया में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे जब गुरुवार को माटुंगा स्थित अपने घर पहुंचे तो उनका रेड कारपेट वेलकम किया गया।रहाणे IPL 2020 और ऑस्ट्रेलिया दौरे के चलते लगभग 5 महीने बाद अपने परिवार से मिले हैं और सोशल मीडिया पर उन्होंने परिवार से मिलने की खुशी फैंस के साथ साझा की।

रहाणे ने ट्विटर पर अपनी बेटी का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "5 महीने। 2 देश। 8 शहर बाद, अपने पसंदीदा शहर में मेरे फेवरेट के साथ कुछ क्वॉलिटी समय बिता रहा हूं।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम को अब 5 फरवरी से घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करना है। टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले चेन्नई में ही होने हैं। इसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 12 मार्च से होगी। वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाने हैं। 

(With IANS inputs)

Latest Cricket News