A
Hindi News खेल क्रिकेट घुटने पर बैठने से क्विंटन डि कॉक ने किया इनकार, वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI से हुए बाहर

घुटने पर बैठने से क्विंटन डि कॉक ने किया इनकार, वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI से हुए बाहर

इससे पहले खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी डि कॉक घुटने पर नहीं बैठे थे।

<p>Quinton De Kock withdraws after CSA directive on taking...- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@DINESHKARTHIK Quinton De Kock withdraws after CSA directive on taking the knee

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप मैचों से पहले नस्लवाद के खिलाफ आंदोलन का घुटने के बल बैठकर समर्थन जताने का निर्देश दिया है। सीएसए ने सोमवार की शाम सर्वसम्मति से इस पर रजामंदी जताई कि दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बाकी मैचों की शुरूआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे।

सीएसए के इन निर्देशों के बाद क्विंटन डी कॉक ने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध कर दिया है। इससे पहले खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी डी कॉक घुटने पर नहीं बैठे थे। डी कॉक की जगह पर रीजा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है।

बोर्ड ने कहा, "सभी संबंधित मसलों पर गौर करने के बाद बोर्ड का यह मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार विरोध प्रदर्शन जरूरी है।"

PAK v NZ : पाकिस्तान का 1 विकेट चटकाते ही T20I में इतिहास रच देगा ये कीवी गेंदबाज

इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले मैच से पूर्व 'ब्लैक लाइव्स मैटर' वैश्विक मुहिम के तहत घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था।

Latest Cricket News