दक्षिण अफ्रीका टीम के दिन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों ही जगह खराब चल रहे हैं। मेजबान टीम 6 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। इसके अलावा टीम के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। अभी डेल स्टेन, एबी डी विलियर्स, फैफ डू प्लेसी की चोट से ही दक्षिण अफ्रीका उबर भी नहीं पाया था कि अब विकेटकीपर और टीम के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
स्टेन, डू प्लेसी पूरी सीरीज से बाहर हैं। तो वहीं, डी विलियर्स पहले 3 वनडे और अब डी कॉक बाकी बचे वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। हीलांकि टेस्ट की ही तरह वनडे में भी डी कॉक का प्रदर्शन शुरुआती 2 मैचों में खराब रहा है लेकिन वो एक बेहतरीन और शानदार खिलाड़ी हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो किसी भी समय अपनी फॉर्म हासिल कर सकते हैं।
अब दक्षिण अफ्रीका के लिए बाकी बचे हुए मैचों में सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि एक तरफ तो टीम पर 0-2 से पिछड़ने का दबाव है। तो वहीं, दूसरी तरफ उनके स्टार खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच 7 फरवरी को खेला जाएगा।
Latest Cricket News