सलीम मलिक के कहने पर पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने भेजी प्रश्नावली
प्रश्नावली मिलने के बाद इस 57 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से देंगे क्योंकि वह फिर से क्रिकेट गतिविधियों में वापसी करना चाहते हैं।
कराची। पाकिस्तान के दागी पूर्व कप्तान सलीम मलिक को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई से एक पत्र मिला है जिसमें उनसे कुछ सवालों का जवाब देने के लिये कहा गया है। मलिक पर एक न्यायिक आयोग ने मैच फिक्सिंग के लिये 2000 में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन 2008 में सत्र अदालत ने उन्हें पाक साफ करार दिया था। उन्होंने क्रिकेट गतिविधियों में वापसी के लिये पीसीबी से मंजूरी हासिल करने के लिये अभियान छेड़ रखा है।
यह प्रश्नावली खुद सलीम ने पीसीबी से मांगी थी। सलीम ने हाल ही में कहा था ‘‘मैंने पीसीबी को लिखा कि वे जो भी मुझसे पूछना चाहते हैं उसके लिये वे मुझे प्रश्नावली भेजें। मैंने इसके साथ ही उन्हें सूचित किया था कि मैं वापसी से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता कार्यक्रम की सभी शर्तों को मानने के लिये भी तैयार हूं।
अब प्रश्नावली मिलने के बाद इस 57 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब पूरी ईमानदारी से देंगे क्योंकि वह फिर से क्रिकेट गतिविधियों में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस प्रश्नावली को अपने वकील के पास भेजा है और मैं प्रत्येक सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दूंगा। मैं अब तक चुप रहा हूं। अब मैं सच्चाई लिखूंगा।’’
ये भी पढ़ें - शिखर धवन को है पूरी उम्मीद इसी साल होगा आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन
यह प्रश्नावली खुद सलीम ने पीसीबी से मांगी थी। सलीम ने हाल ही में कहा था ‘‘मैंने पीसीबी को लिखा कि वे जो भी मुझसे पूछना चाहते हैं उसके लिये वे मुझे प्रश्नावली भेजें। मैंने इसके साथ ही उन्हें सूचित किया था कि मैं वापसी से संबंधित भ्रष्टाचार निरोधक संहिता कार्यक्रम की सभी शर्तों को मानने के लिये भी तैयार हूं।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और इसलिए मैंने न्याय पाने के लिये आईसीसी के पास जाने का फैसला किया है। मुझे अदालत ने पाक साफ करार दिया है और ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे आईसीसी या पीसीबी मुझे फिर से क्रिकेट गतिविधियों में शामिल होने से रोके। ’’
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी मलिक के आजीवन बैन को खत्म कर उन्हें दूसरा मौका दिए जाने की बात कह चुके हैं।
ये भी पढ़ें - आखिर नहीं मिल सकीं साइ को 1985 में दी गई बलबीर सीनियर की अनमोल धरोहरें
आपको बता दें कि मलिक पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट और 283 वनडे मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 43.69 की औसत से अपनी टीम के लिए 5768 रन बना बनाए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 32.88 की औसत से 7170 रन बनाए।