A
Hindi News खेल क्रिकेट VIDEO: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- BCCI का फैसला मानेंगे

VIDEO: पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- BCCI का फैसला मानेंगे

विराट ने कहा कि, हम बीसीसीआई का फैसला मानेंगे। हमें सरकार के फैसले का इतंजार है और हम भी देशवासियों की भावनाओं के साथ हैं।''

<p>पाकिस्तान के साथ...- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @ANI पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- BCCI का फैसला मानेंगे

पुलवामा अटैक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर आखिरकार कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बॉयकॉट करने पर विराट ने कहा कि, हम बीसीसीआई का फैसला मानेंगे। हमें सरकार के फैसले का इतंजार है और हम भी देशवासियों की भावनाओं के साथ हैं।'' 

विराट ने कहा, 'आतंकी हमले की घटना दुखद थी। हमले में मारे गए शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम की तरफ से संवेदनाएं हैं। इस (पाकिस्तान के साथ खेलने) संबंध में देश, सरकार और बोर्ड जो भी फैसला लेंगे, हमें मंजूर होगा।'' 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और प्रशासकों की समिति (सीओए) की बीच शुक्रवार को हुई बैठक इसी साल मई में इंग्लैंड में हाने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले सकी। हालांकि भारत-पाक मैच पर फैसला लेने से पहले बीसीसीआई ने आईसीसी को एक खत लिखा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को खत लिखकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट समुदाय से कहा है कि भविष्य में हमें उन देशों के साथ खेलने पर गंभीर फैसला होना होगा, जहां से आतंकवाद को पनाह मिलती हो। 

बीसीसीआई द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को लिखे खत को इंडिया टीवी ने एक्सेस किया है। इस पत्र में, BCCI के सीईओ राहुल जौहरी ने पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के मद्देनजर आगामी 2019 ICC विश्व कप में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए बोर्ड की चिंताओं को उठाया। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हुए थे। 

Latest Cricket News