A
Hindi News खेल क्रिकेट एशेज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की

एशेज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की का ‘कनकसन’ यानि सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच से बाहर रहना तय है।

<p>एशेज का पहला टेस्ट...- India TV Hindi Image Source : GETTY एशेज का पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की का ‘कनकसन’ यानि सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच से बाहर रहना तय है। विक्टोरिया के कोच क्रिस रोजर्स ने बुधवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 23 वर्षीय पुकोवस्की एशेज श्रृंखला के शुरुआती मैचों के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम में चयन के लिये उपलब्ध रह पाएंगे।

Dream 11 IND vs AFG Team Prediction : इन खिलाड़ियों के दम पर बना सकते हैं मजबूत Dream 11 टीम

एशेज श्रृंखला आठ दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी। रोजर्स ने न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ शैफील्ड शील्ड मैच के अभ्यास सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘निसंदेह यह झटका है। हमें जैसी उम्मीद थी वह कनकसन से उतना नहीं उबरा है।’’

पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोजर्स ने कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ता भी पुकोवस्की की घरेलू क्रिकेट में वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि यह उसके लिये बहुत निराशा है, वह खेलना चाहता है। वह सात महीने से नहीं खेला है और ऐसे में सीधे एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ प्रदर्शन करना, यह वास्तव में मुश्किल होने वाला है। यह बात उसके दिमाग में भी चल रही होगी।’’ 

Live Streaming, IND vs AFG T20 World Cup : जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम अफगानिस्तान मैच

Latest Cricket News