मेलबर्न| विल पुकोवस्की के कनकशन (सिर में हल्की चोट लगना) के कारण विश्राम लेने के बाद शानदार वापसी के पुराने रिकार्ड को देखते हुए आस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को विश्वास है कि अगर इस युवा सलामी बल्लेबाज को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है तो उन्हें रन बनाने में दिक्कत नहीं होगी।
पुकोवस्की का एडीलेड में पहले टेस्ट मैच में खेलना तय था लेकिन पहले अभ्यास मैच में सिर में चोट लगने के कारण वह पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गये थे। यह 22 वर्षीय पुकोवस्की के साथ नौवां मामला है जबकि वह कनकशन के शिकार बने। ये सभी मामले हालांकि क्रिकेट से जुड़े हुए नहीं हैं। पुकोवस्की को अब श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। मैकडोनाल्ड ने आस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘‘हम विल के पिछले रिकार्ड के बारे में जानते हैं। उसका वापसी करने पर शानदार प्रदर्शन करने का बहुत अच्छा रिकार्ड है। ’’
पुकोवस्की ने 2018 में दो बार कनकशन के कारण बाहर रहने के बाद वापसी करके प्रथम श्रेणी मैचों में अपना पहला शतक लगाया था। इस युवा बल्लेबाज ने कनकशन के कारण पिछले दो अवसरों पर लंबे विश्राम के बाद वापसी करके दोहरे शतक लगाये थे। पुकोवस्की गुरुवार की रात को आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ गये और वह टीम के साथ सिडनी रवाना होने से पहले मेलबर्न में दो अभ्यास सत्र में भाग लेंगे। तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भाषा पंत आनन्द आनन्द 3112 1752 मेलबर्न नननन
Latest Cricket News