A
Hindi News खेल क्रिकेट PSL स्पॉट फिक्सिंग मामले में शारजील खान पर लगा 5 साल का बैन

PSL स्पॉट फिक्सिंग मामले में शारजील खान पर लगा 5 साल का बैन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शारजील खान पर पांच साल का बैन लगा दिया है।

Sharjeel khan- India TV Hindi Sharjeel khan

खेल डेस्‍क : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने बुधवार को पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग मामले में शारजील खान पर पांच साल का बैन लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शारजील अब कम से कम 30 महीनों तक किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। इसके बाद बैन पूरा होने तक वो घरेलू क्रिकेट में खेल सकेंगे।

क्‍या है मामला, क्‍या है आरोप शारजील पर इस साल की शुरुआत में दुबई में हुई पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगा था। पीसीबी की तीन सदस्यीय एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अश्गट हैदर ने कहा, शारजील को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया, जिसमें से ढाई साल मामले की कार्यवाही के बाद निलंबति हैं।’

5 मार्च को लाहौर में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के बाद स्पॉट फिक्सिंग के मामले की जांच के लिए पीसीबी ने तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया था। पैनल ने इस मामले में शारजील के अलावा खालिद लतीफ, मोहम्मद इरफान, नसीर जमेशद और शाहजैब हसन के खिलाफ सुनवाई की। पैनल इस मामले में मोहम्मद इरफान पर एक साल के बैन के साथ भारी जुर्माना लगा चुका है। इस मामले में सजा पाने वाले शारजील दूसरे खिलाड़ी हैं। अभी खालिद, नसीर और शाहजैब के मामलों में फैसला आना बाकी है।

28 साल के शारजील खान ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार 26 जनवरी 2017 को वनडे खेला था। शर्जील ने एक टेस्ट के अलावा 25 वनडे और 15 टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया।

 

Latest Cricket News