A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होने में हो सकती है देरी

पाकिस्तान सुपर लीग के शुरू होने में हो सकती है देरी

खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्रॉडकास्टर के देरी से पहुंचने पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दोबारा शुरू होने में विलंब हो सकता है।

<p>PSL</p>- India TV Hindi Image Source : TWITTER/TEAMQUETTA PSL

कराची| खिलाड़ियों, अधिकारियों और ब्रॉडकास्टर के देरी से पहुंचने पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दोबारा शुरू होने में विलंब हो सकता है। इस टूर्नामेंट के अब अबु धाबी में जून के पहले सप्ताह में शुरू होने के बजाए नौ जून से कराया जा सकता है। पीएसएल के इस सीजन को कोरोना के मामलों के कारण मार्च से स्थगित किया गया था।

पांच क्रिकेटर, दक्षिण अफ्रीका के दो कोच और आठ भारतीय ब्रॉडकास्टर शनिवार को पहुंचे और इन्हें क्वारंटीन में जाना पाड़ा। इसके अलावा क्वेटा ग्लाडिएटर्स के कप्तान सरफराज अहमद सहित 11 खिलाड़ी और अधिकारियों को दोहा के रास्ते अबु धाबी आने की अनुमति नहीं दी गई और अब इन्हें बहरीन के रास्ते भेजा जाएगा। वीजा मिलने का इंतजार करने के कारण इन लोगों को घर भेज दिया है।

200 से ज्यादा खिलाड़ी, सहायक स्टाफ और टूर्नामेंट अधिकारी 27 मई को चार्टर प्लेन से यहां पहुंच गए हैं।

Latest Cricket News