भारत और श्रीलंका के बीच खेला गए वर्ल्ड कप 2011 फाइनल मैच के फिक्सिंग के दावे पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमरा संगाकार से गुरुवार को 10 घंटे तक पूछताछ हुई। जिस समय उनसे पूछताछ की जा रही थी, उसी समय खेल मंत्रालय के कार्यालय के बाहर जांच का विरोध किया गया था।
newswire.lk के अनुसार सामगी जन बलवगया की युवा शाखा, जिसने विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कुमार संगकारा और अन्य क्रिकेटरों पर लगातार हो रहे मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण उत्पीड़न के खिलाफ किया गया था।
ये भी पढ़ें - ENG vs WI : फिटनेस टेस्ट पास कर शैनन गेब्रियल ने की वेस्टइंडीज स्क्वाड एंट्री
पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार सजीथ प्रेमदासा ने भी जांच के खिलाफ ट्वीट किया।
बता दें, श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने पूर्व खेल मंत्री महेंद्रानंद अलुथगामगे के आरोपों की जांच करने का आदेश दिए थे। पूर्व खेल मंत्री महेंद्रानंद अलुथगामगे ने आरोप लगाया था कि 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स था। खेलमंत्री डल्लास अलाहाप्पेरूमा ने जांच के आदेश देने के साथ हर दो सप्ताह में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। खेल सचिव के रूवानचंद्रा ने खेल मंत्री के निर्देश पर शनिवार को मंत्रालय की जांच ईकाई के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।
कुमार संगाकार से पहले उपुल थरंगा और अरविंद डि सिल्वा से भी पूछताछ की जा चुकी है। थरंगा ने उस मैच में 20 गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए थे और जहीर खान का शिकार बने थे। वहीं डि सिल्वा विश्व कप 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के रिपोर्ट के मुताबित डि सिल्वा से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की है।
Latest Cricket News