A
Hindi News खेल क्रिकेट डोपिंग मामले में बैन होने के बाद कुछ इस तरह महसूस करने लगे थे पृथ्वी शॉ

डोपिंग मामले में बैन होने के बाद कुछ इस तरह महसूस करने लगे थे पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने पिछले साल प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है।

Prithvi Shaw, Prithvi Shaw interview, prithvi shaw doping, prithvi shaw news, india cricket, cricket- India TV Hindi Image Source : DELHI CAPITALS Prithvi Shaw and Ricky Ponting 

भारत के युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव का कहना है कि डोपिंग बैन के कारण क्रिकेट से दूर रहने का समय उनके लिये प्रताड़ना की तरह था लेकिन इससे उनकी रनों की भूख बढ़ गई है । बीसीसीआई ने पिछले साल 20 साल के इस बल्लेबाज पर 15 नवंबर तक बैन लगा दिया था। उन्होंने अनजाने में प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन कर लिया था जो आम तौर पर खांसी की दवा में पाया जाता है। 

साव ने आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम लाइव सेशन में कहा ,‘‘ वह गलती थी । क्रिकेट से दूर रहने का समय प्रताड़ना की तरह था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ शक और सवाल पैदा होते हैं लेकिन मैने विश्वास बनाये रखा। मैने कुछ समय लंदन में बिताया जहां अपनी फिटनेस पर काम किया। प्रतिबंध पूरा होने पर मैने घरेलू क्रिकेट में वापसी की और मेरी रनों की भूख बढ गईथी ।’’ 

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से सीखीं इन्ही दो चीज़ों को करता हूँ बल्लेबाजी में लागू – पृथ्वी शॉ

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने बल्ला उठाया तो अहसास हुआ कि मेरी लय खोई नहीं है । इससे मेरी दृढता बढ गई ।’’ 

कोरोना वायरस महामारी के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर उन्होंने कहा कि संयम बनाये रखना जरूरी है । उन्होंने कहा ,‘‘ हममें से अधिकांश के पास संयम नहीं है । इस पर काम करना होगा। हर किसी को तलाशना होगा कि उसे क्या पसंद है और उसमें परिपक्वता लानी होगी। इससे अधिक संयमित होने में मदद मिलेगी ।’’ 

लॉकडाउन के दौरान इंडोर अभ्यास के अलावा वह अपने पिता की किचन में भी मदद कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अंडे बना लेता हूं और कुछ नयी चीजें सीख रहा हूं । पबजी भी खेलता हूं ।’’ 

Latest Cricket News