मुंबई। पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय मुंबई टीम में जगह मिली है। 20 साल के पृथ्वी आठ महीने के निलंबन के बाद मैदान पर लौट रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोपिंग के कारण पृथ्वी को 30 जुलाई को निलंबित किया था।
मुंबई ने लीग दौर के अंतिम दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि पृथ्वी असम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पृथ्वी ने इससे पहले अभ्यास करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा भी था, "मैं आज 20 साल को हो गया हूं। मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि आपके सामने पृथ्वी 2.0 हो। आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया। मैं जल्दी लौटूंगा।"
बता दें की पिछले साल पृथ्वी शॉ ने भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। इस तरह वो टेस्ट डेब्यू मैच में शतक मारने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। ऐसे में पृथ्वी अब मैदान में वापसी करने के बाद जल्द ही अपना स्थान भारतीय टेस्ट टीम में एक बार फिर पाना चाहेंगे।
Latest Cricket News