अंडर-19 विश्व कप जीतने के बाद कप्तान पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान
भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमा लिया।
भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 8 विकेट से धोकर विश्व कप जीतने में कामयाबी पाई। टीम इंडिया की जीत के बाद भारत के कप्तान पृथ्वी शॉ बेहद खुश नजर आए। शॉ ने विश्व कप जीतने के बाद जीत का श्रेय सपोर्ट स्टाफ और राहुल द्रविड़ को दिया। शॉ ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी जमकर तारीफ की।
जीत के बाद शॉ ने कहा, 'मैं इस समय कैसा महसूस कर रहा हूं ये मैं आपको बता नहीं सकता। जीत का श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है जो हमें पिछले 2 साल से सपोर्ट कर रहे हैं। इसके अलावा राहुल सर ने भी हर मौके पर हमारा साथ दिया। मनजोत कालरा ने बड़े मौको पर शानदार शतक लगाया। शुभमान गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। टीम के दोनों तेज गेदंबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि ने हालात का अच्छा फायदा उठाया। हमारे लिए ये टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा।'
आपको बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर विश्व कप पर अपना कब्जा जमा लिया। 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने 38.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये चौथी बार है जब भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीत है। इससे पहले भारत 2000, 2008, 2012 में मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीत चुका है। इसके साथ ही भारत इस खिताब को सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम बन गई है।