वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवाने के बाद टीम इंडिया को अब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड दौरे पर भारत का पहला मुकाबला अगस्त को होगा और इससे पहले टीम प्रैक्टिस मैच खेलेगी या नहीं इस पर चर्चा जारी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एक बार फिर भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने फैन्स को निराश किया। वह उम्मीद के मुकाबले क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पिछले कुछ मैचों से वह बड़ा स्कोर भी खड़ा करने में नाकाम रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि अगर इंग्लैंड दौरे पर पुजारा फेल होते हैं तो क्या टीम इंडिया के पास उनका कोई विकल्प है?
जब यही सवाल एक फैन ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग से पूछा तो उन्होंने इसका ऐसा जवाब दिया जो फैन्स को पचा पाना काफी मुश्किल है। हॉग का कहना है कि पृथ्वी शॉ पुजारा का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।
हॉग ने अपने ट्विटर पर लिखा "अगर कोई पुजारा की जगह लेने के लिए उपयुक्त हैं तो वह पृथ्वी शॉ होंगे। मुझे लगता है कि वह वहां ओपनिंग से ज्यादा अनुकूल होंगे। पृथ्वी शॉ में काफी टैलेंट है और उनका लंबा भविष्य है। वह टूर ग्रुप में नहीं हैं लेकिन वाइल्ड कार्ड चॉइव्स हो सकते हैं।"
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल होने के बाद से ही शॉ को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस युवा खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी कमजोरी पर लगातार काम किया और वह अब घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म कर वापस टीम इंडिया के दरवाजे खटका रहा है।
शॉ इस समय भारत की अन्य टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरे पर भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ इतने ही मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
Latest Cricket News