नई दिल्ली| कोरोना महामारी के कारण जहां सभी प्रकार के खेलों पर रोक लगी हुई हैं वहीं 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमीयर लीग ( आईपीएल ) को भी बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर रखा है। ऐसे में आईपीएल की फ्रेंचाईजी कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर का मानन है कि लंबे लॉकडाउन बाद खिलाड़ियों को फिर से क्रिकेट के लिए तैयार करना सहयोगी स्टाफ के लिए काफी चुनौती भरा काम होने वाला है।
मैसूर ने फिक्की द्वारा आयोजित एक वेबीनार में कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है। इस कठिन दौर में सहयोगी स्टाफ के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी कि खिलाड़ियों को तैयार कैसे किया जाये क्योंकि वे इस दौरान इतने सक्रिय नहीं थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सहयोगी स्टाफ और बैकअप स्टाफ सभी तैयार हैं। सहयोगी स्टाफ की ओर से काफी चर्चायें हुईं कि टीम के हिसाब से हमें क्या करना होगा। खिलाड़ियों को तैयार करने के लिये काफी ‘वन ऑन वन’ चर्चायें हो रही हैं जबकि कुछ सीमायें हैं जैसे हमें जिम में जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि काफी जोश है। हम सभी की परीक्षा होगी।’’
यहां तक कि जब खेल बहाल होंगे तो वे दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में होंगे। मैसूर से इसके बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हितधारकों के लिये यह काफी बड़ा मौका होगा। स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता सीमित रखने की बाधा होती थी लेकिन अब मैच पूरी दुनिया के लिये होंगे। अब प्रशंसकों की ‘वर्चुअल’ मौजूदगी होगी। हमारे सामने एक दिलचस्प मौका होगा।’’
ये भी पढ़ें - आईपीएल 2020 खेलने की तैयारी कर रहा है ये विदेशी गेंदबाज, डालता है 154 kmph की स्पीड से गेंद
बता दें कि आईपीएल का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था। अब बीसीसीआई की नजरें सितंबर से नवंबर तक के समय पर टिकी हुई है। ऐसे में अगर अक्टूबर से नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो बीसीसीआई उन दिनों में भी आईपीएल का आयोजन कर सकती है। हलांकि अभी तक दोनों टूर्नामेंट के बारे में कोई भी अधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
Latest Cricket News