मुंबई: आपको प्रणव धनावड़े की 1,009 रनों की विश्व रिकॉर्ड पारी तो याद ही होगी। अब धनावड़े ने उसी पारी की सालगिरह के मौके और दो साल पूरे होने के अवसर पर फिर से धमाकेदार पारी खेली और दोहरा शतक जड़ दिया। 1,009 रनों की पारी को दो साल हो गए थे और इसकी याद में एक इंटर कॉलेज में मैच रखा गया। मुंबई के क्रॉस मैदान पर खेले गए इस मैच में धनावड़े ने झुंझुनवाला कॉलेज की तरफ से खेलते हुए गुरु नानक कॉलेज के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली। धनावड़े ने 236 रनों की पारी में 35 चौके और 3 छक्के ठोके।
दोहरा शतक लगाने के बाद धनावड़े का बयान: दोहरा शतक लगाने के बाद धनावड़े बेहद खुश दिखाई दिए। धनावड़े ने कहा, 'शुरुआत में पिच थोड़ी गीली थी और बल्लेबाजी आसान नहीं लग रही थी। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे मेरे लिए रन बनाना आसान होता जा रहा था। ईमानदारी से कहूं तो जब मैं बल्लेबाजी के लिए उतरा तो मुझे तारीख याद नहीं थी। मैं सिर्फ रन बनाने में ध्यान दे रहा था। जब मैंने शतक लगाया तो मुझे लगा कि मेरे पास बड़ी पारी खेलने का मौका है। जब मैं आउट होकर पवेलियन लौटा जब मुझे तारीख याद आई और मुझे पता चला कि मैंने आज ही के दिन 1,009 रन बनाए थे।'
धनावड़े से जब पूछा गया कि उस पारी (1,009) खेलने के बाद जब आप बल्लेबाजी पर जाते हैं तो क्या आप पर दबाव रहता है? इसके जवाब में धनावड़े ने कहा, 'मैं उस पारी के बारे में हमेशा नहीं सोचता रहता। लेकिन हां, मैं जब भी बल्लेबाजी के लिए जाता हूं तो मुझपर दबाव तो रहता है। मुझे पता है कि लोगों को मुझसे ढेरों उम्मीदें होती हैं।' आपको बता दें कि हाल ही में धनावड़े ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मिलने वाली 10,000 रुपये की स्कॉलरशिप छोड़ने का फैसला किया था।
Latest Cricket News