A
Hindi News खेल क्रिकेट सहवाग ने क्यों कहा- 'इंग्लैंड के लिए पोप खेल सकता है, पुजारा को खिलाए भारत'

सहवाग ने क्यों कहा- 'इंग्लैंड के लिए पोप खेल सकता है, पुजारा को खिलाए भारत'

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं।

वीरेंदर सहवाग- India TV Hindi Image Source : GETTY वीरेंदर सहवाग

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। इंग्लैंड की टीम में ओली पोप को डेविड मलान की जगह शामिल किया गया है। वहीं बेन स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है। हालांकि भारत ने अभी दूसरे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उससे पहले पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने इंग्लिश टीम के नए बल्लेबाज पर चुटकी लेते हुए कोहली को बड़ी सलाह दे डाली है।

दरअसल एजबेस्टन में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में 9 अगस्त से लॉर्ड्स में भिड़ेगी। इस मैच से पहले वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, "संभवतः (ओली) पोप इंग्लैंड के लिए खेल सकता है, क्या दूसरे टेस्ट में भारत को पुजारा को खिलाना चाहिए? आखिरकार ये लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है।" आपको बता दें कि सहवाग ने इस ट्वीट में पोप, पुजारा और लॉर्ड्स पर चुटकी ली है। 

वैसे बता दें कि पुजारा को विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था। जिसके बाद कोहली का काफी आलोचना हुई थी। हालांकि दूसरे टेस्ट में भी पुजारा के खेलने पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है।

Latest Cricket News