A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना वायरस के खतरे के बीच अजहरुद्दीन ने देशवासियों से घर में रहने की अपील की

कोरोना वायरस के खतरे के बीच अजहरुद्दीन ने देशवासियों से घर में रहने की अपील की

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोरोना वायरस के खतरों के बीच लोगों से घर में ही रहने की अपील की है।

<p>कोरोना वायरस के खतरे...- India TV Hindi Image Source : TWITTER कोरोना वायरस के खतरे के बीच अजहरुद्दीन ने देशवासियों से घर में रहने की अपील की

नई दिल्ली| भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कोरोना वायरस के खतरों के बीच लोगों से घर में ही रहने की अपील की है। हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजहरुद्दीन ने खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सेल्फ आइसोलेशन के दौरान रस्सी कूद रहे हैं और लोगों को इसका महत्व बता रहे हैं।

अजहरुद्दीन ने ट्विटर पर कहा, "कोविड-19 के इस मुश्किल समय के दौरान घर पर वर्कआउट। सामाजिक दूरी बहुत जरूरी है। लॉकडाउन के दौरान सरकार के निदेशरें का पालन करें। अल्लाह हम सब को इससे लड़ने की ताकत और हिम्मत दे।"

पूरे देश में कोरोना वायरस के 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और इसे देखते हुए देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगा हुआ है।

Latest Cricket News