A
Hindi News खेल क्रिकेट केकेआर के सहायक कोच ने किया दावा, 4 से 5 दिन की ट्रेनिंग के बाद मैच के लिए तैयार हो जाएंगे खिलाड़ी

केकेआर के सहायक कोच ने किया दावा, 4 से 5 दिन की ट्रेनिंग के बाद मैच के लिए तैयार हो जाएंगे खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन इस साल यूएई में हो रहा है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है।

Abhishek Nayar, KKR, IPL, Indian Premier League- India TV Hindi Image Source : TWITTER/KKR KKR

कोलकाता नाइट राइडर के सहायक कोच अभिषेक नायर का मानना है कि उनकी टीम चार से पांच दिन की और ट्रेनिंग करने के बाद मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। नायर ने कहा है कि सभी खिलाड़ी अपने लय में नजर आ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन इस साल यूएई में हो रहा है जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है।

अभिषेक नायर ने कहा, ''टीम के अधिकांश  सदस्य अच्छी लय में दिख रहे हैं। ट्रेनिंग का अभी चार सेशन ही पूरा हुआ है लेकिन खिलाड़ी अच्छे दिख रहे हैं। कुछ खिलाड़ी का स्तर अभी मध्यम है लेकिन जल्द ही वह लय में आ जाएंगे। मुझे लगता है कि चार से पांच दिन की ट्रेनिंग करने के बाद खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।''

उन्होंने कहा, ''सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट है। खिलाड़ियों ने बहुत ही जल्द ट्रेनिंग के लिए खुद को ढाल लिया। बल्लेबाज भी अपनी लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम मैच के लिए जल्द ही खुद को तैयार कर लेंगे।''

यह भी पढ़ें-  विटालिटी टी-20 ब्लास्ट में हैंपशायर के लिए मैदान पर उतरेंगे शाहीन अफरीदी

19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल का यह 13वां सीजन 10 नवंबर तक खेला जाएगा। आईपीएल की सभी आठ फ्रेंचाइजी यूएई में पहुंच चुकी है और टीम के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

बीसीसीआई के दिशा निर्देश के अनुसार सभी 8 टीमें यूएई पहुंचने के बाद 6 दिन के क्वारंटीन अवधि के बाद अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत की। हालांकि सीएसके के कुछ सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी ट्रेनिंग देर से शुरू हुई है।

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन इस साल 29 मार्च से किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया था। 

Latest Cricket News