A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND : ओली रॉबिन्सन का खुलासा, बताया कैसे किया कोहली को आउट

ENG vs IND : ओली रॉबिन्सन का खुलासा, बताया कैसे किया कोहली को आउट

ओली रॉबिन्सन ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के बाद कहा कि भारतीय कप्तान का विकेट उनके करियर का सबसे बड़ा विकेट है।

<p>ENG vs IND : ओली रॉबिन्सन का...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ENG vs IND : ओली रॉबिन्सन का खुलासा, बताया कैसे किया कोहली को आउट

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने के बाद कहा कि भारतीय कप्तान का विकेट उनके करियर का सबसे बड़ा विकेट है।

ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले रॉबिन्सन ने कोहली (42) को पहली स्लिप में जो रूट के हाथों कैच आउट कराया। रॉबिन्सन ने कहा, " विराट का विकेट शायद मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा विकेट है, इसलिए मैं इससे खुश था। यह एक बहुत बड़ा क्षण था। मेरी योजना हमेशा चौथी-पांचवीं स्टंप लाइन, बैक ऑफ लैंथ गेंदबाजी करने की थी। किस्मत से प्लान काम कर गया।"

लोकेश राहुल ने पहले दिन नाबाद 127 रनों की पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 276 रन का स्कोर बना लिया था।

रॉबिन्सन ने विपक्षी बल्लेबाजों को उनके प्रयासों का श्रेय दिया, लेकिन यह भी महसूस किया कि उनकी टीम अनलकी रही। उन्होंने कहा, "शायद 10-15 प्ले-एंड-मिस थे जिन्हें मैं गिन सकता था और अगले दिन हम उनके दो-तीन विकेट जल्दी आउट कर सकते थे। मुझे लगा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने उनके बल्लेबाजों के खिलाफ कड़ी मेहनत की और सच कहूं तो उन्होंने अच्छा खेला।"

Latest Cricket News