पीयूष चावला ने बताया, CSK में हरभजन सिंह से सीखने में मिलेगी काफी मदद
पीयूष चावला का मानना है कि आगामी सीजन को लेकर भी वो काफी उत्साहित हैं और टीम के अन्य स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से वो काफी कुछ सीखना चाहते हैं।
कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमीयर लीग का आगामी सीजन भारत से बाहर 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। जिस लीग में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेनई सुपर किंग्स (सीएसके) टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है। क्योंकि साल 2008 से लगातार हर साल खेले जाते आ रहे आईपीएल में सीएसके तीन बार लीग की चैम्पियन बन चुकी है। जबकि पिछली बार उसे फ़ाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह पिछले साल सीएसके की टीम में शामिल हुए पीयूष चावला का मानना है कि आगामी सीजन को लेकर भी वो काफी उत्साहित हैं और टीम के अन्य स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह से वो काफी कुछ सीखना चाहते हैं।
सीएसके लिए खेलने पर पीयूष चावला ने क्रिकेट.कॉम से कहा, ''माही भाई के नेतृत्व में खेलना हमेशा सुखद होता है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि वह कैसे कप्तान हैं। वह दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं। एक गेंदबाज के रूप में माही जैसे कप्तान के नेतृत्व में खेलने का अलग आनंद है।''
जबकि हरभजन सिंह और ताहिर के बारे में चावला ने कहा, "सबसे अच्छी बात है कि मुझे हरभजन सिंह से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इमरान ताहिर को हम सब जानते हैं, उनका एनर्जी लेवल इस उम्र में देखने लायक है। इन सबके साथ खेलना शानदार होगा।''
वहीं सीएसके द्वारा पिछले साल आईपीएल में चुने जाने को लेकर चावला ने कहा, "मेरी पहली प्रतिक्रिया यही थी कि मैं बहुत खुश था। हम सब जानते हैं कि माही भाई स्पिनरों के साथ कैसे खेलते हैं। मेरे लिए और टीम के लिए यह अच्छा होगा। टीम में हेल्दी कंपटीशन हो यह सबसे जरूरी है।''
बता दें कि धोनी ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है मगर इसके बावजूद वो 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए कप्तानी करते हुए जरूर नजर आएंगे। ऐसे में एक बार अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का बोझ हल्का होने के कारण वो इस आईपीएल में काफी आजादी के साथ खेलते हुए अपनी टीम चेन्नई को खिताब दिलाना चाहेंगे।