इस बात से हर कोई वाकिफ है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन बहुत अच्छे दोस्त हैं। सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती हैं जिसमें साफ नजर आता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। अब ऐसी ही एक फोटो सामने आई है जो खूब वायरल हो रही है।
ये फोटो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन की है जब केन विलियमसन ने ऐतिहासिक मुकाबला जीता था और विराट कोहली ने शिकस्त झेली थी। इस फोटो में दोनों टीमों के कप्तान एक दूसरे को गले लगा रहे हैं।
कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को आठ विकेट से हराकर इसका खिताब को अपने नाम किया। भारत की दूसरी पारी 170 रन पर सिमटी और उसने 138 रनों की बढ़त लेने के साथ ही कीवी टीम को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया और डब्ल्यूटीसी के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया।
ये फोटो कई लोगों ने शेयर की है जिसमें खूबसूरत कैप्शन लिखे हैं।
क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी ये फोटो शेयर की थी और लिखा, "मेरे लिए ये पिक ऑफ द डे है, बतौर कप्तान विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद भी नम्र हैं, ये एक जेंटलमैन की निशानी है विलियमसन। जीत के लिए बधाई हो ब्लैककैप्स, टीम इंडिया की किस्मत अच्छी नहीं थी। अब कुछ चीजों को बदलने की जरूरत है।"
Latest Cricket News