A
Hindi News खेल क्रिकेट 12 साल तक क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को लगा झटका

12 साल तक क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, फैंस को लगा झटका

अपनी टीम के स्टार खिलाड़ी के संन्यास लेने से फैंस बेहद निराश नजर आ रहे हैं।

<p>गौतम गंभीर को आउट...- India TV Hindi गौतम गंभीर को आउट करने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने पीटर बॉरेन

नीदरलैंड्स क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 साल के बॉरेन की जगह 30 साल के पीटल सीलर को कप्तान बनाया गया है। बॉरेन नीदरलैंड्स के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। बॉरेन ने नीदरलैंड्स के लिए 43 टी20 और 58 वनडे मैच खेले हैं। पीटर बॉरेन ने खुद ही ट्वीट कर अपने संन्यास की जानकीर दी। बॉरेन ने अपने ट्वीट में कहा, 'नीदरलैंड्स की टीम के लिए खेलना और कप्तानी करना मेरे लिए फक्र की बात रही और हमने अब तक जो भी हासिल किया है उसपर मुझे गर्व है। ऑरैंज जर्सी में क्रिकेट खेलना मेरी जिंदगी रही है। मैं अपने अंदर कई अच्छी यादें समेटा हूं। अच्छा करना साथियों।'

वहीं, रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन ने भी अपनी प्रेस रिलीज में बॉरेन के संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा, 'ये फैसला दोनों के बीच आपसी सहमति के बाद लिया गया।' सेलेक्टर्स 2020 टी20 विश्व कप और 2023 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम बनाना चाहते हैं और इसलिए हमने ऐसा फैसला लिया है। बॉरेन साल 2010 ले नीदरलैंड्स की कप्तनी कर रहे हैं। बॉरेन की कप्तानी में नीदरलैंड्स ने जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर में भी हिस्सा लिया था लेकिन विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। 

उस टूर्नामेंट में बॉरेन भी रनों के लिए तरसते नजर आए थे। बॉरेन के बल्ले से 6 पारियों में सिर्फ 52 रन ही निकले थे। बॉरेन के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 58 वनडे मैचों में 22.31 के औसत से 1,004 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 96 रन रहा है। वहीं, 43 टी20 मैचों में बॉरेन ने 19.33 के औसत से 638 रन बनाए हैं। बॉरेन ने साल 2006 में वनडे और 2008 में टी20 डेब्यू किया था।

Latest Cricket News