क्रिकेट के खेल में चोट लगना मामूली बात है। चोट किसी भी खिलाड़ी को लग सकती है लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई खिलाड़ी कुत्ते के काटने के कारण टीम से बाहर हुआ हो? अगर नहीं, तो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से इस तरह की खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट को कुत्ते के काटने के कारण टीम से बाहर होना पड़ा है। दरअसल, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है और इस मैच के लिए डार्सी को टीम में जगह दी गई थी।
लेकिन अब कुत्ते के काटने के कारण वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। वेस्टर्न स्पोर्ट्स के साइंस मैनेजर निक जोंस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'दो हफ्ते पहले अपने कुत्ते के साथ खेलते हुए डार्सी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। कुत्ते के साथ खेलते हुए डार्सी का हाथ कुत्ते के खिलौने के आगे आ गया और इस कारण उनके साथ ये घटना हो गई।'
जोंस ने आगे कहा, 'डार्सी को टांके लगे हैं और जरूरी उपचार दिया गया है। अब वो दूसरे राउंड में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि वो इस हफ्ते बल्लेबाजी और फील्डिंग अभ्यास के लिए मैदान पर लौट सकते हैं।' आपको बता दें कि डार्सी को ऑस्ट्रेलिया को विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है। डार्सी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे मैचों में 41.50 की औसत से 83 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टी20 मैचों में 41.88 की औसत और 131.81 के स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं, जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।
Latest Cricket News