नयी दिल्ली: गद्दाफी स्टेडियम के बाहर हुए आत्मघाती हमले की खबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री परवेज हाशिद ने उजागर कर दिया जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने गहरी नाराजगी जताई।
गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे एक दिवसीय मैच खेले जाने के दौरान ही शुक्रवार को स्टेडियम से कुछ दूरी पर एक आतंकवादी ने खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था। इस घटना को पीसीबी ने दबाने का प्रयास किया था और इसे ट्रांसफॉर्मर में हुआ विस्फोट बताया।
वहीं परवेज राशिद ने इस घटना को आत्मघाती हमला बाताया था जिससे दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच लगभग रद्द होने की कगार पर आ गया था। राशिद ने मीडिया में इस घटना का खुलासा कर दिया जिससे पाकिस्तानी बोर्ड द्वारा दिया गया बयान झूटा साबित हो गया था।
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद जिम्बाब्वे टीम प्रबंधन ने पहले दौरे पर पुन: विचार करने की बात कही थी लेकिन बाद में वह आखिरी मैच के लिये तैयार हो गये थे।
इस घटना के बाद से स्टेडियम के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है।
Latest Cricket News