A
Hindi News खेल क्रिकेट बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलता नजर आएगा इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज

बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलता नजर आएगा इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज

बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी पर्थ स्कॉचर्स ने लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के साथ करार किया है।

bbl- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलता नजर आएगा इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज 

पर्थ। बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी पर्थ स्कॉचर्स ने लीग के आगामी सीजन के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के साथ करार किया है। जॉर्डन की बीबीएल में यह तीसरी टीम है। इससे पहले वह एडिलेड स्टाइकर्स और सिडनी थंडर्स की ओर से खेल चुके हैं।

जॉर्डन ने स्कॉचर्स के साथ जुड़ने पर कहा, "पर्थ में खेलना काफी प्रतिद्वंद्विता हो सकता है। हर कोई स्कोचर्स से जुड़ रहे हैं।" इंग्लैंड के लिए अब तक 43 टी-20 मैच खेल चुके जॉर्डन ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी।

पर्थ स्कॉचर्स के कोच एडम वोग्स ने कहा, "क्रिस के जुड़ने से हम काफी उत्साहित हैं। उन्हें टी 20 क्रिकेट में अच्छा अनुभव है और वह गेंद के साथ एक शानदार काम करेंगे, खासकर डेथ ओवरों में।"

Latest Cricket News