A
Hindi News खेल क्रिकेट सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को लेकर उठाए सवाल

न्यूजीलैंड अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा, इसके बाद ईशांत को प्लेइंग इलेवन से हटाने और मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए लाने की मांग तेज हो गई।  

People raised questions about Indian fast bowler Ishant Sharma on social media- India TV Hindi Image Source : BCCI People raised questions about Indian fast bowler Ishant Sharma on social media

Highlights

  • ईशांत को प्लेइंग इलेवन से हटाने और मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए लाने की मांग तेज हो गई है।
  • ईशांत को कानपुर टेस्ट के दौरान एक भी विकेट नहीं मिला।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सामान्य प्रदर्शन के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह को लेकर सवाल उठाए हैं और मुंबई में होने वाले अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की हैं। कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन न करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे।

राहुल द्रविड़ ने दिखाई दरियादिली, इस वजह से कानपुर मैदानकर्मियों को दिए 35000 रुपये

न्यूजीलैंड अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा, इसके बाद ईशांत को प्लेइंग इलेवन से हटाने और मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट के लिए लाने की मांग तेज हो गई।

33 साल के खिलाड़ी ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में वह उंगली की चोट के साथ सात ओवर फेंके, लेकिन फिर उनको कोई विकेट नहीं मिला।

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "आश्चर्य है कि ईशांत शर्मा क्यों खेल रहे हैं? उनका करियर खत्म हो गया, क्योंकि न कोई रिवर्स स्विंग है और न कोई गति रह गई है।"

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ड्रॉ होने के बाद बोले अजिंक्य रहाणे 'हमने जीतने के लिए पूरी कोशिश की'

दूसरे यूजर ने लिखा, "भारतीय टेस्ट टीम में ईशांत शर्मा क्या कर रहे हैं, मैं अपने जीवन में भी 'कुछ नहीं' कर रहा हूं।"

एक अन्य ने लिखा, "इशांत शर्मा को घरेलू टेस्ट से बाहर करने का समय आ गया है। अभी फिट भी नहीं है।"

इस बीच, पहले टेस्ट के पांचवें दिन इशांत ने भी सबसे अधिक नो बॉल फेंकने का टेस्ट रिकॉर्ड बनाया।

Latest Cricket News