A
Hindi News खेल क्रिकेट उमर अकमल के बैन को कम किए जाने के फैसले को चुनौती देगा पीसीबी

उमर अकमल के बैन को कम किए जाने के फैसले को चुनौती देगा पीसीबी

पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत स्वतंत्र अधिनिर्णायक के फैसले के खिलाफ अपील स्विटजरलैंड स्थित खेल पंचाट में ही की जा सकती है। 

PCB, umar Akmal, reduce the ban- India TV Hindi Image Source : AP Umar Akmal

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को ऐलान किया कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने वाले बल्लेबाज उमर अकमल पर लगा प्रतिबंध कम करने के फैसले को खेल पंचाटमें चुनौती देगा। पिछले महीने अकमल का तीन साल का प्रतिबंध स्वतंत्र अधिनिर्णायक फकीर मोहम्मद खोकार ने घटाकर 18 महीने का कर दिया। 

पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत स्वतंत्र अधिनिर्णायक के फैसले के खिलाफ अपील स्विटजरलैंड स्थित खेल पंचाट में ही की जा सकती है। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ भ्रष्टाचार निरोधक मामलों को पीसीबी गंभीरता से लेता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।’’ 

इसमें कहा गया ,‘‘ पीसीबी मानती है कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बार में पता था जिसने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है।’’ 

अकमल का प्रतिबंध इस साल फरवरी से अगस्त 2021 तक लागू रहेगा। 

Latest Cricket News