A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी ने ग्राउंड स्टाफ के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर की बोनस की घोषणा

पीसीबी ने ग्राउंड स्टाफ के लिए वित्तीय सहायता के तौर पर की बोनस की घोषणा

बोर्ड साथ ही उन पांच दैनिक भत्ते वाले मजदूरों को भी 10,000 (पाकिस्तानी रुपए) का पुरस्कार देगा जो पीसीबी से नहीं जुड़े हैं।

PCB, Ground staff, PSL, COVID-19 pandemic, Salman Naseer- India TV Hindi Image Source : PCB PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को अपने ऐसे ग्राउंड स्टाफ के लिए वित्तीय पुरस्कार की घोषणा की जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सीजन में शानदार काम किया है। पीसीबी ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के चार शहरों-कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी के 63 ग्राउंड स्टाफ को अगस्त के महीने में उनके वेतन का 50 फीसदी बोनस मिलेगा। 

बोर्ड साथ ही उन पांच दैनिक भत्ते वाले मजदूरों को भी 10,000 (पाकिस्तानी रुपए) का पुरस्कार देगा जो पीसीबी से नहीं जुड़े हैं।

पीसीबी ने पीएसएल को पहली बार पाकिस्तान में आयोजित करके इतिहास रच दिया था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग के प्लेआफ और फाइनल स्थगित करने पड़े थे।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलमान नसीर ने कहा, " ग्राउंड स्टाफ के पास धन्यवादहीन काम है। क्रिकेट मैचों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन में उनके काम का अत्यधिक महत्व है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि उनके काम को स्वीकार किया जाए और उनके प्रयासों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाए।"

Latest Cricket News