A
Hindi News खेल क्रिकेट PCB ने लिया यू टर्न, बायो बबल प्रोटोकॉल से समझौता करते हुए इस खिलाड़ी को दी PSL खेलने की इजाजत

PCB ने लिया यू टर्न, बायो बबल प्रोटोकॉल से समझौता करते हुए इस खिलाड़ी को दी PSL खेलने की इजाजत

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के अपने प्रोटोकॉल से समझौता करते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से पहले जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में फिर से प्रवेश करने की अनुमति दे दी है।

PCB Takes U Turn, This Player Allowed To Play PSL, By Compromising Bio Bubble Protocol- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES PCB Takes U Turn, This Player Allowed To Play PSL, By Compromising Bio Bubble Protocol

इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 के अपने प्रोटोकॉल से समझौता करते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने से पहले जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में फिर से प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। शाह को पिछले सप्ताह कोविड-19 जांच की पुरानी नेगेटिव रिपोर्ट के साथ आने के कारण लाहौर स्थित टीम होटल से बाहर कर दिया गया था। 

मार्च में खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस टी20 लीग को बीच में रोकना पड़ा था। निलंबित लीग के बाकी बचे 20 मैच यूएई में खेले जाएंगे। 

पीसीबी ने सभी खिलाड़ियों को 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 24 मई तक टीम होटलों में पहुंचने के लिये कहा था लेकिन शाह 18 मई की रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे। 

फ्रेंचाइजी के मालिक से बैठक के बाद पीसीबी ने कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद शाह को बायो-बबल में आने की मंजूरी दे दी। 

यूएई के लिए चार्टर्ड विमान लेने से पहले शाह को दो और जांच में नेगेटिव आना होगा। पीसीबी ने अभी तक पीएसएल के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। 

Latest Cricket News