कराची। पूर्व कप्तान यूनिस खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के गुरूवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के दौरान विशेष अतिथि बनने के आमंत्रण को ठुकरा दिया। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि पीसीबी ने बोर्ड की घरेलू मैचों के दौरान पूर्व महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की नीति के अंतर्गत विशेष अतिथि के रूप में यूनिस को आमंत्रण भेजा था। लेकिन यूनिस ने इसे ठुकरा दिया और यह बात पीसीबी को अच्छी नहीं लगी।
वसीम ने कहा,‘‘यह निराशाजनक है कि वह नहीं आ रहे। लेकिन यूनिस हमारे लिये महान खिलाड़ी हैं और यह उनका निजी फैसला है। हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’’
उल्लेखनीय है, पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने बुधवार को कहा कि गुरूवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत से वह देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी को यादगार बनाना चाहते हैं। श्रीलंकाई टीम बस पर मार्च 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद यह पाकिस्तान में उनकी पहली श्रृंखला है। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गयी थी जिसके बाद इस देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया क्योंकि विदेशी टीमों ने सुरक्षा कारणों से दौरा करने से इनकार कर दिया था।
पिछले हफ्ते पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी में मौसम से प्रभावित रहा जिससे कारण पहला टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। पाकिस्तानी टीम पिछले 10 वर्षों से विदेशों में ही खेल रही थी जिससे अजहर ने कहा कि पाकिस्तान घरेलू मैदान पर खेलने के लिये बेताब था।
Latest Cricket News