पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का मेडिकल स्टाफ खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है। PCB के इस लापरवाह रवैये से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक काफी नाराज हैं और उन्होंने इसके लिए बोर्ड की आलोचना की है।
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, " पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों ने सोचा होगा कि इस मुश्किल समय में पीसीबी उनकी मदद नहीं कर रहा है। मेरे सूत्रों ने मुझे बताया है कि पीसीबी का मेडिकल स्टाफ इन खिलाड़ियों का फोन नहीं उठा रहा है, जोकि वास्तव में एक बुरा व्यवहार है।"
उन्होंने कहा, " मैं पीसीबी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह इस मामले को सही से देखे क्योंकि अगर आप इन्हें नजरअंदाज करते हैं तो जैसे कि हफीज ने अपना निजी टेस्ट करावाया, वैसी ही घटनाएं होंगी।" इंजमाम ने आगे सुझाव दिया कि बोर्ड को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को उन्हें उनके घर में क्वारंटाइन करने से बेहतर लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रखना चाहिए।
गौरतलब है कि पाकिस्तान को जुलाई के अंत में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरे के लिए चुने गए 29 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, टीम का एक सपोर्ट स्टाफ भी वायरस से संक्रमित पाया गया है।
(with IANS inputs)
Latest Cricket News