A
Hindi News खेल क्रिकेट बीबीएल में नहीं खेलेंगे फहीम अशरफ और उस्मान शिनवारी, पीसीबी ने एनओसी देने से किया इनकार

बीबीएल में नहीं खेलेंगे फहीम अशरफ और उस्मान शिनवारी, पीसीबी ने एनओसी देने से किया इनकार

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फहीम अशरफ और उस्मान शिनवारी को बिग बैश लीग में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है।

BBL, BBL 2019, PCB, Usman Shinwari, Faheem Ashraf, Pakistan national cricket team, Shinwari, Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Faheem Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर फहीम अशरफ और तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी को ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेलने के लिये ‘ अनापत्ति प्रमाण पत्र ’ देने से इनकार कर दिया। अशरफ और शिनवारी ने हाल ही में बीबीएल के साथ करार किया था। अशरफ ने मई के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। उनके साथ मेलबर्न रेनेगेडेस ने करार किया था जबकि शिनवारी को इसी टीम ने पहले पांच मैचों के लिये अनुबंधित किया है। 

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि अशरफ को घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने के लिये कहा गया है जबकि शिनवारी को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिये राष्ट्रीय टीम में चुना गया है। रेनेगेडेस ने इन दोनों की जगह इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों रिचर्ड ग्लीसन और हैरी गर्नी को चुनने का फैसला किया है। 

अशरफ ने पहली बार बीबीएल के किसी टीम के साथ करार किया था जबकि शिनवारी 2018 में रेनेगेड्स का हिस्सा रह चुके थे।

वहीं ने फहीम अशरफ पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए 4 टेस्ट, 23 वनडे और 27 टी-20 मैच खेल चुके हैं। फहीम ने टेस्ट में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में 11, वनडे में 20 और टी-20 में कुल 24 विकेट झटके हैं। 

फहीम के अलावा 25 साल के उस्मान शिनवारी पाकिस्तान के लिए 17 वनडे और 16 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। शेनवारी ने टेस्ट में पाकिस्तान के लिए वनडे में 33 और टी-20 में 14 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News