A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी को है उम्मीद, तय समय पर ही खेला जाएगा अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज

पीसीबी को है उम्मीद, तय समय पर ही खेला जाएगा अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज

  अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काबुल में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है जबकि पीसीबी ने सीरीज के लिये 21 से 28 अगस्त तक लाहौर में एक ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की।

PCB, ODI series, Afghanistan, cricket Sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Afghanistan vs Pakistan 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को पूरा भरोसा है कि अफगानिस्तान में राजनीतिक उथल पुथल का उनकी वनडे वनडे सीरीज पर असर नहीं पड़ेगा बल्कि तालिबान ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय टीम को श्रीलंका में खेलने के लिये हरी झंडी दे दी है। 
 
पीसीबी में एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से सीरीज को लेकर सकारात्मक संकेत मिले। उन्होंने कहा, ‘‘यह सीरीज बरकार लगती है क्योंकि तालिबान अधिकारियों ने सीरीज को हरी झंडी दे दी है। ’’ 
 
 
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी योजना के अनुसार चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 अगस्त को दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद हम अपनी टीम की घोषणा करेंगे। ’’ 
 
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने काबुल में ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया है जबकि पीसीबी ने सीरीज के लिये 21 से 28 अगस्त तक लाहौर में एक ट्रेनिंग शिविर की घोषणा की। पाकिस्तानी टीम 29 अगस्त को श्रीलंका रवाना होगी। माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में सत्ता बदलने के बाद तालिबान के लिये सीरीज को जारी रखकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में अपनी छवि को नरम दिखाने से बेहतर तरीका कुछ नहीं हो सकता था। 
 
 
एक विश्लेषक के अनुसार, ‘‘वे यह सीरीज जारी रखेंगे क्योंकि इससे उन्हें पश्चिमी देशों को यह दिखाने का अच्छा मौका मिलेगा कि वे अफगानिस्तान पर शासन करने वाली अपनी पिछली सत्ता से अलग हैं। ’’ 
 
अफगानिस्तान के ज्यादातर शीर्ष खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं और ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं।

Latest Cricket News