A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी को भारत और दक्षिण अफ्रीका से चार्टर्ड विमानों को अबुधाबी में उतारने की अनुमति मिली

पीसीबी को भारत और दक्षिण अफ्रीका से चार्टर्ड विमानों को अबुधाबी में उतारने की अनुमति मिली

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ''अबुधाबी खेल परिषद ने अब अपने संबंधित विभाग को मुंबई और जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमानों को उतारने की अनुमति देने के लिये कहा है।''   

PCB gets permission to land chartered planes from India and South Africa to Abu Dhabi- India TV Hindi Image Source : PCB PCB gets permission to land chartered planes from India and South Africa to Abu Dhabi

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से मुंबई और जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमानों को अबुधाबी में उतारने की अनुमति मिल गयी है जिससे उसका पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे मैचों के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। पीएसएल के बाकी बचे मैचों के आयोजन को लेकर गुरुवार तक आशंका बनी हुई थी क्योंकि यूएई से पीसीबी को भारत और ​दक्षिण अफ्रीका से चार्टर्ड विमान उतारने की अनुमति नहीं मिली थी। 

इन विमानों से प्रसारण दल के सदस्य, खिलाड़ी और अधिकारी अबुधाबी पहुंचेंगे। 

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ''अबुधाबी खेल परिषद ने अब अपने संबंधित विभाग को मुंबई और जोहानिसबर्ग से चार्टर्ड विमानों को उतारने की अनुमति देने के लिये कहा है।'' 

उन्होंने कहा कि मंजूरी मिलने के बाद अब चार्टर्ड विमान अबुधाबी जा पाएंगे। पीसीबी को भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी प्रसारण दल के वीजा मिलने में देरी के कारण भी परेशानी उठानी पड़ी थी लेकिन उन्हें गुरुवार को वीजा मिल गये थे। 

अधिकारी ने कहा कि अब अबुधाबी में लीग के आयोजन को लेकर कोई बाधा नहीं है। 

Latest Cricket News