A
Hindi News खेल क्रिकेट पीसीबी प्रमुख एहसान मनी का बड़ा ऐलान, तटस्थ स्थल पर होगा एशिया कप का आयोजन

पीसीबी प्रमुख एहसान मनी का बड़ा ऐलान, तटस्थ स्थल पर होगा एशिया कप का आयोजन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनि ने शनिवार को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा।

PCB chief Ehsan Mani said Asia Cup will be held at neutral venue- India TV Hindi Image Source : TWITTER PHOTO PCB chief Ehsan Mani said Asia Cup will be held at neutral venue

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख एहसान मनि ने शनिवार को कहा कि एशिया कप टी20 टूर्नामेंट इस साल के आखिर में तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा। इस तरह से मनि ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का समर्थन किया जिन्होंने कहा था कि यह टूर्नामेंट दुबई में खेला जाएगा। मनि ने हालांकि कुछ दिन पहले गांगुली के इस बयान पर असहमति जतायी थी कि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेल सकता है और इसलिए एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। मनि ने शनिवार को हालांकि अपने पिछली टिप्प्णी से ठीक उलट बयान दिया। 

उन्होंने इस्लामाबाद में पत्रकारों से कहा,‘‘हमें एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के एसोसिएट सदस्यों के हितों को ध्यान में रखना होगा। हम पाकिस्तान में टूर्नामेंट के मेजबानी करने को लेकर अड़े नहीं रह सकते हैं क्योंकि भारत पाकिस्तान आने को तैयार नहीं है। विकल्प यही है कि इसे तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाएगा लेकिन इस पर एसीसी को फैसला करना है।’’

गांगुली ने कहा था कि भारत को 2018 में टूर्नामेंट की मेजबानी करनी थी लेकिन यह यूएई में खेला गया क्योंकि पाकिस्तान भारत में नहीं खेलना चाहता था। 

मनि से पूछा गया कि क्या एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा उन्होंने कहा कि इसका फैसला एसीसी को इस महीने के आखिर में होने वाली बैठक में करना है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी कोई फैसला नहीं किया गया है कि इसे यूएई या बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। ’’

Latest Cricket News