A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान में टी20 श्रृंखला खेल सकते हैं कोलिंगवुड

पाकिस्तान में टी20 श्रृंखला खेल सकते हैं कोलिंगवुड

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला पाल कोलिंगवुड से अगले महीने पाकिस्तान में एक टी20 क्रिकेट श्रृंखला खेलने के लिये संपर्क किया गया है।

Paul Collingwood- India TV Hindi Paul Collingwood

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला पाल कोलिंगवुड से अगले महीने पाकिस्तान में एक टी20 क्रिकेट श्रृंखला खेलने के लिये संपर्क किया गया है। कोलिंगवुड ने स्वीकार किया कि वह लाहौर में तीन मैचों की श्रृंखला खेल सकते हैं बशर्ते सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किये गए हो । 

विश्व एकादश श्रृंखला के बाद श्रीलंकाई टीम एक टी20 मैच खेलने अक्तूबर में आयेगी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेली जायेगी। कोलिंगवुड ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि क्या मैं खेलना चाहूंगा। सुरक्षा को लेकर पूरा आश्वासन मिलने के बाद ही कुछ कह सकता हूं। मुझे भी अच्छा लगेगा कि 41 बरस की उम्र में टी20 क्रिकेट खेल रहा हूं और विश्व एकादश में हूं। 

Latest Cricket News