A
Hindi News खेल क्रिकेट पैट कमिंस ने किया खुलासा, आखिरी क्यों स्टीव स्मिथ को बनाया गया है ऑस्ट्रेलिया का उप कप्तान

पैट कमिंस ने किया खुलासा, आखिरी क्यों स्टीव स्मिथ को बनाया गया है ऑस्ट्रेलिया का उप कप्तान

कमिंस टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का चार साल पुराना मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी थी।

Pat Cummins, Steve Smith, cricket, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Pat Cummins and Steve Smith

Highlights

  • टिम पेन की जगह पैट कमिंस बने हैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान
  • कमिंस के साथ स्टीव स्मिथ दी गई है उप कप्तानी की जिम्मेदारी
  • एशेज सीरीज से टीम की अगुआई करेंगे पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के नव नियुक्त कप्तान पैट कमिंस ने संकेत दिया कि टीम की अगुआई की उनकी शैली अपने पूर्ववर्ती कप्तानों से अलग हो सकती है और साथ ही उन्होंने कहा कि वह रणनीतिक सलाह के लिये उप कप्तान स्टीव स्मिथ पर निर्भर होंगे। कमिंस शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की पूर्णकालिक आधार पर अगुवाई करने वाले पहले तेज गेंदबाज होंगे। उनके साथ स्मिथ को उप कप्तान बनाया गया है। 

कमिंस टिम पेन की जगह लेंगे जिन्होंने एक महिला सहकर्मी को अश्लील संदेश भेजने का चार साल पुराना मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले सप्ताह कप्तानी छोड़ दी थी। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ,1st Test Stumps Day 2 : लाथम और विल यंग ने न्यूजीलैंड (129/0) को दी मजबूत शुरुआत, भारत को नहीं मिला कोई विकेट

कमिंस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह (कप्तानी करने का तरीका) बाहर से कुछ अलग सा लग सकता है, संभवत: बीते समय के अन्य कप्तानों को। गेंदबाजी कप्तान के बारे में काफी चीजें पता नहीं हैं इसलिये मैं शुरू से ही दृढ़निश्चयी था कि अगर मैं कप्तान हूं तो स्टीव जैसा कोई उप कप्तान मेरे पास हो। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर ऐसा भी समय होगा जब मैं जिम्मेदारी स्टीव को सौंप दूंगा और आप स्टीव को मैदान में फील्डिंग सजाते देखोगे, और शायद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए भी जो उप कप्तानी से थोड़ा ज्यादा ही होगा। मैं वास्तव में ऐसा ही कुछ चाहता हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के 47वें कप्तान, स्टीव स्मिथ को मिली उप कप्तानी

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा भी समय होगा जब मैं क्रीज से बाहर रहूंगा, गर्म दिन में गेंदबाजी के स्पैल के बीच में मुझे रणनीति और अनुभव के लिये लोगों से सलाह की जरूरत होगी इसलिये यह बड़े कारण में से एक है कि मैं स्टीव को उप कप्तान के रूप में चाहता था। ’’ 

Latest Cricket News