टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आजकल अपने शानदार खेल के दमपर जमकर वाहवाही लूट रहे हैं और अब हार्दिक पंड्या के कदरदानों की फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी शामिल हो गए हैं। अपनी और पंड्या की तुलना पर कपिल ने पंड्या को खुद से बेहतर क्रिकेटर बताया है। कपिल का मानना है कि हार्दिक उनसे भी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें काफी मेहनत करने की जरूरत है।
कपिल ने कहा 'हार्दिक पंड्या मुझसे बेहतर खिलाड़ी है। लेकिन उसे कड़ी मेहनत करनी होगी। अभी यह जल्दबाजी होगी। हमें उसपर बेकार का दबाव नहीं बनाना चाहिए। उनके पास एक महान खिलाड़ी बनने की प्रतिभा और क्षमता है।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सिरीज़ के शुरुआती 3 वनडे मैचों में पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। पंड्या ने 3 मैचों में से 2 में मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है। वह मौजूदा सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंड्या ने 3 मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बनाए हैं और 2 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने इस सिरीज़ में अब तक 3 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।
वीडियो भी देखें:
Latest Cricket News