A
Hindi News खेल क्रिकेट राम मंदिर भूमि पूजन पर पाकिस्तनी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जताई खुशी

राम मंदिर भूमि पूजन पर पाकिस्तनी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जताई खुशी

कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण क्रिकेट में किसी भी तरह की गतिविधि में हिस्सा लेने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था।

Ram Temple, Narendra Modi, Ayodhya, Danish Kaneria, Ram Mandir Ayodhya, Ram Janmabhoomi- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Danish Kaneria

 

आयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने खुशी जाहिर की है कनेरिया ने कहा है कि यह बेहद खुशी का पल है और पूरे विश्व में इसे लेकर खुशी की लहर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी। इस भूमि पूजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के मुखिया मोहन भागवत भी शामिल रहे।

कनेरिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "भगवान राम की सुंदरता उनके चरित्र में है उनके नाम में नहीं। वह असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक हैं। आज पूरे विश्व में खुशी की लहर है। यह बेहद खुशी का पल है।"

कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं और 261 विकेट लिए हैं। उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण क्रिकेट में किसी भी तरह की गतिविधि में हिस्सा लेने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया था।

उन्होंने हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बैन को हटाने की अपील की थी और घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत मांगी थी।

Latest Cricket News