A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने खेल के दौरान घड़ी पहनने पर लगाई रोक, इस बात का है शक़

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC ने खेल के दौरान घड़ी पहनने पर लगाई रोक, इस बात का है शक़

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन पाकिस्तान इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर आउट करने में सफल रही लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना हो गई कि ICC के भ्रष्टाचार निरोधक टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर स्मार्ट वॉच (घड़ी) पहनने पर रोक लगानी पड़ी.  

<p>Asad Shafiq</p>- India TV Hindi Asad Shafiq

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स मैदान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन पाकिस्तान इंग्लैंड को पहली पारी में 184 रन पर आउट करने में सफल रही लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना हो गई कि ICC के भ्रष्टाचार निरोधक टीम को पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर स्मार्ट वॉच (घड़ी) पहनने पर रोक लगानी पड़ी. ICC को शक़ है कि इस घड़ी से डाटा भेजा जा सकता है. मैच के पहले दिन असद शफ़ीक़ स्मार्ट वॉच पहने देखे गए हैं. अभी फिलहाल ये नहीं पता लगा है कि घड़ी से डाटा भेजने की सुविधा चालू थी या नही. समझा जा रहा है कि ICC इस मामले की जांच करेगी. 

ग़ौरतलब है कि क्रिकेट के मैदान पर ऐसे तमाम उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिससे बाहर संपर्क किया जा सकता है. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद हसन अली ने माना कि इस मामले में ICC के अधिकारियों ने उनसे बात की. 'मुझे पहले नहीं पता था कि सभी ने स्मार्ट वॉट पहन रखी है लेकिन हां, ICC के भ्रष्टाचार निरोधक टीम के एक अधिकारी ने आकर हमसे कहा कि इस घड़ी को पहनने की इजाज़त नही है. अगली बार कोई नहीं पहनेगा.'

गुरुवार को खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए थे. इंग्लैंड ने हरी पिच और बदरी के बीच टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया जिस पर सबको हैरानी हुई. एलेस्टर कुक ने कहा- 'मुझे लगता है कि ये एक कठिन फ़ैसला था. खेल ख़त्म होने के बाद ही कहा जा सकेगा कि ये फ़ैसला सही था या ग़लत. बुनियादी रुप से विकेट अंदर से सूखा हुआ है लेकिन ऊपर घास है और रात को बारिश भी हुई थी....इसलिए ये फ़ैसला (बैटिंग पहले करने का) कुछ अजीब था.'

Latest Cricket News