लाहौर: कप्तान अजहर अली की शानदार पारी के शतक (102) की बदौलत पाकिस्तान ने शुक्रवार को दूसरे वन-डे में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 में बाजी मार ली है। 17 महीनों बाद कोई पाकिस्तान ने कोई सीरीज जीती है। इससे पहले यूएई में पाकिस्तान ने दिसंबर 2013 में श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज जीती थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (100) के नाबाद शतक और चामू चिभाभा के (99) रन की मदद से सात विकेट पर 268 रन बनाए। पाकिस्तानी मूल के रजा ने 84 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, जबकि चिभाभा ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 100 गेंद में 99 रन बनाए।
फिर पाकिस्तान ने चार विकेट के साथ 269 रन बनाकर मैच के साथ सीरीज भी जीत ली। अजहर अली ने अपनी पारी में 104 गेंदों पर आठ चौके लगाए। उनके अलावा हारिस सोहेल ने नाबाद 52 और शोएब मलिक ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से क्रेमर ने दो विकेट झटके। पाकिस्तान ने पहला वन-डे 41 रनों से जीता। सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच अब रविवार को खेला जाएगा।
टेस्ट खेलने वाली टीम का पाकिस्तान में यह 2009 के बाद पहला दौरा है।
Latest Cricket News