A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs SL, 1st Test Day-2: बारिश और खराब रौशनी की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ श्रीलंका

PAK vs SL, 1st Test Day-2: बारिश और खराब रौशनी की भेंट चढ़ा दूसरे दिन का खेल, चुनौतीपूर्ण स्कोर की तरफ श्रीलंका

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन को बारिश और खराब रौशनी के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया।  

PAK vs SL, Test match, Rawalpindi, Rawalpindi test, Pakistan vs sri lanka, terror attack, Bad Light,- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ PCB Rawalpindi cricket ground

 

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश और खारब रौशनी से बाधित रहा। पहले बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और खराब रौशनी के कारण समय से पहले ही दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं जबकि उसके अभी चार विकेट शेष है।

दूसरे दिन सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका, जिसमें श्रीलंका ने एक विकेट खोकर 61 रन जोड़े। पहले दिन 38 रन पर नाबाद लौटने वाले धनंजय डी सिल्वा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह स्टम्प्स की घोषणा तक 72 रन बनाकर खड़े हुए हैं। निरोशन डिकवेला जरूर बड़ी पारी नहीं खेल सके और शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बाबर आजम के हाथों लपके गए।

उन्होंने 63 गेंदों की पारी में चार चौके मारे। धनंजय अभी तक 131 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगा चुके हैं। उनके साथ कुशल परेरा दो रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 202 रनों के साथ की थी।

वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक शाहीन शाह अफरीदी और नशीम शाह ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा उस्मान शेनवारी और मोहम्मद अब्बास एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। वहीं हैरिस शोहेल, शान महमूद और असद शफीक को एक भी विकेट नहीं मिला।

Latest Cricket News