Asia Cup 2018, Pakistan vs Hong Kong Highlights: पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत, हॉन्गकॉन्ग को 8 विकेट से हराया
एशिया कप 2018 का दूसरा मैच पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जा रहा है।
पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेले गए एशिया कप 2018 के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की और मैच को 8 विकेट से जीत लिया। 117 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने 23.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने नाबाद (50), बाबर आजम ने (33), फखर जमान ने (24) और शोएब मलिक ने नाबाद (9) रन बनाए। वहीं, हॉन्गकॉन्ग की तरफ से एहशान खान ने 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही और फखर जमान, इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। इस दौरान फखर (24) रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम ने इमाम का अच्छा साध दिया और दोनों ने पाकिस्तान की जीत तय कर दी। हालांकि इसी बीच बाबर (33) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इमाम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और पाकिस्तान ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।
इससे पहले पाकिस्तान के गेंदबाजों मे बेहतरीन गेदंबाजी कराई थी और हॉन्गकॉन्ग की टीम को सिर्फ 116 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान (3), हसन अली, शादाब खान ने 2-2, फहीम अशरफ ने 1 विकेट हासिल किया।
Live Score and Updates of Asia Cup 2018 2nd match between Pakistan and Hong Kong
22:26 IST: 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन लेकर बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा किया
22:11 IST: 21वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम गेंद को कट करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई, पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा
21:58 IST: 18वें ओवर की पहली गेंद पर बाबर आजम ने चौका लगाकर पाकिस्तान को लक्ष्य के और करीब पहुंचा दिया
21:40 IST: 13वें ओवर की चौथी गेंद पर एहसान खान ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को ठुकराया, हॉन्गकॉन्ग ने रिव्यू लेने का फैसला किया लेकिन रिव्यू में भी इमाम सुरक्षित
21:22 IST: 9वें ओवर की पहली गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, गेंदबाजी में बदलाव किया गया था और एहसान खान को गेंद सौंपी गई, एहसान ने पहली ही गेंद पर फखर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया
21:18 IST: 8वें ओवर की आखिरी गेंद को इमाम ने 4 रनों के भेजा, शानदार स्ट्रोक
21:15 IST: ब्रेक के बाद ऐजाज खान पारी का आठवां ओवर करते हुए
20:32 IST: पांचवीं गेंद पर जमान ने क्रीज से आगे निकलकर लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर चौका जड़ा, जमान अब तेजी से रन बना रहे हैं
20:30 IST: 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर फखर जमान का करारा प्रहार और गेंद लॉन्ग ऑन के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई
20:18 IST: पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद को फखर जमान ने बाउंड्री के बाहर भेजा, पारी का पहला चौका लगाया
20:01 IST: पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं, फखर जमान और इमाम उल हक पारी का आगाज करते हुए
19:51 IST: 37वें ओवर की पहली गेंद पर हॉन्गकॉन्ग के बल्लेबाजों के लीतमेल की कमी दिखी और टीम का आखिरी विकेट रन आउट के रूप में गिर गया
19:42 IST: शादाब खान पारी का 35वां ओवर फेंक रहे हैं और ओवर की तीसरी गेंद को एहशान नवाज ने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग बाउंड्री की सैर कराई
19:39 IST: ओवर की तीसरी गेंद को नदीम अहमद ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए पहुंचाया, हॉन्गकॉन्ग के 100 रन पूरे
19:37 IST: 34वें ओवर की पहली गेंद पर हसन अली ने हॉन्गकॉन्ग के शाह को शादाब खान के हाथों कैच आउट कराया, पाकिस्तान को 9वीं सफलता मिली
19:34 IST: 33वें ओवर में उस्मान खान ने गेंदबाजी बीच में ही छोड़ी और मैदान से बाहर चले गए, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले ये पाकिस्तान के लिए बुरी खबर हो सकती है
19:27 IST: उस्मान खान की शानदार गेंदबाजी
19:26 IST: अगली गेंद पर हॉन्गकॉन्ग का एक और विकेट गिरा और टीम को आठवां झटका लगा, उस्मान ने तनवीर अफजल को क्लीन बोल्ड किया और अब अगले ओवर में वो हैट्रिक पर होंगे
19:23 IST: 31वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उस्मान खान ने LBW की जोरदार अपील की और हॉन्गकॉन्ग का सातवां विकेट गिर गया, बल्लेबाज स्कॉट रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन 15 सेकेंड का समय पहले ही खत्म हो चुका था
19:18 IST: 31वें ओवर की दूसरी गेंद पर हॉन्गकॉन्ग का छठा विकेट गिर गया, उस्मान खान की गेंद ने ऐजाज खान की गिल्लियां बिखेर दीं और पाकिस्तान को छठी सफलता दिला दी
19:09 IST: 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐजाज खान के खिलाफ उस्मान ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। लेकिन ऐजाज ने रिव्यू लेने का फैसला किया और रिव्यू में नॉट आउट करार दिए गए
18:59 IST: इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब वे ऐजाज के खिलाफ जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया
18:58 IST: 27वें ओवर की दूसरी गेंद को ऐजाज खान ने डीप मिडविकेट के बाहर 4 रनों के लिए भेजा, विकेट के पीछे से सरफराज ने कहा, 'शादाब मियां एक जगह बॉल करो भाई'
18:49 IST: 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऐजाज खान ने लॉन्ग पर छक्का लगाकर हॉन्गकॉन्ग की पारी का पहला छक्का लगाया
18:39 IST: 21वें ओवर की चौथी गेंद शादाब ने फुल लेंथ रखी और किनचित शाह ने गेंद पर बेहतरीन शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ पर 4 रन बटोरे
18:33 IST: 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐजाज खान ने हवा में शॉट खेला लेकिन गेंद फील्डर से दूर थी और शॉट अच्छा था, गेंद ऐक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर चली गई, चौके के साथ ही हॉन्गकॉन्ग के 50 रन पूरे
18:26 IST: तीसरी गेंद पर शादाब ने एहशान खान का विकेट लेकर हॉन्गकॉन्ग को पांचवां झटका दिया
18:23 IST: शादाब खान को गेंदबाजी में लाया गया और बाबर हयात पहली ही गेंज को क्रीज से आगे निकलकर खेलना चाहते थे, गेंद का बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ और विकेटकीपर ने स्टंपिंग कर हॉन्गकॉन्ग का चौथा विकेट गिरा दिया
18:20 IST: अच्छी शुरुआत के बाद हॉन्गकॉन्ग ने 3 विकेट खो दिए
18:09 IST: हसन अली ने क्रिस्टोफर कार्टर का विकेट झटका
18:06 IST: 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान को तीसरा विकेट मिल गया, हसन अली की गेंद को क्रिस्टोफर कार्टर ने क्रीज से आगे निलकर खेला लेकिन वो गेंद को हवा में खेल बैठे और कवर पर खड़े इमाम उल हक ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की।
17:44 IST: 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फहीम अशरफ ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान अनशुमन राठ को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया, हॉन्गकॉन्ग का दूसरा विकेट गिरा
17:38 IST: 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उस्मान ने राठ को रूम दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए गेंद को प्वॉइंट बाउंड्री के बाहर 4 रनों के लिए भेज दिया
17:29 IST: वाकई निजाकत खान ने अच्छे शॉट खेले थे
17:27 IST: छठे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान राठ ने गेंद को थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेजा और अपनी पारी का पहला चौका जड़ा
17:25 IST: निजाकत खान वाकई अच्छी लय में दिख रहे थे
17:24 IST: 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर राठ और निजाकत खान के बीच तालमेल में थोड़ी कमी देखी गई और निजाकत रन आउट होकर पवेलियन लौटे, हॉन्गकॉन्ग का पहला विकेट गिरा, राठ ने गेंद को हल्के हाथों से खेला था और इस बीच दोनों ने रन लेने का फैसला किया, हालांकि तालमेल में कमी साफतौर पर देखी जा सकती थी और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा
17:18 IST: पांचवीं गेंद पर राठ ने स्वीपर कवर पर ड्राइव कर टीम के लिए तीन रन बटोरे
17:17 IST: पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर उस्मान ने राठ के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने अपील को ठुकराया
17:09 IST:
उस्मान खान पारी का दूसरा ओवर कराते हुए
17:13 IST: पहले ओवर में 2 चौके आने के बाद अगले दो ओवर कसे हुए निकले
17:03 IST: तीसरी गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा लेकिन स्लिप फील्डर के पहले ही गेंद गिर गई, अगली गेंद को निजाकत ने फाइन लेग के बाहर एक और चौका जड़ा, शानदार शुरुआत
17:02 IST: निजाकत खान ने तेज शुरुआत की, पहली गेंद पर दो रन लेने के बाद निजाकत ने दूसरी गेंद को सीमारेखा के बाहर पहुंचाया
17:01 IST: निजाकत खान और अंशुमन राठ पारी का आगाज कर रहे हैं, पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर पहला ओवर फेंकते हुए
17:00 IST: हॉन्गकॉन्ग की प्लेइंग इलेवन
16:59 IST: पाकिस्तान की टीम इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी है
16:33 IST: हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
16:22 IST: बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका
16:13 IST: थोड़ी देर में टॉस होने वाला है
पाकिस्तान के लिए ये मैच भारत के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास की तरह है और पाकिस्तान को अभ्यास का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और टीम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेगी। हॉन्गकॉन्ग ने एशिया कप क्वालीफायर्स के फाइनल में यूएई को हराकर यहां तक का सफर तय किया है और ऐसे में अब हॉन्गकॉन्ग की टीम बड़े मंच पर खुद को साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
एशिया कप कप का दूसरा मुकाबला किन देशों के बीच खेला जाएगा?
एशिया कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप में पाकिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप में पाकिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग मुकाबला 16 सितंबर, 2018 को खेला जाएगा।
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा।
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
एशिया कप में पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
इसके अलावा लाइव अपडेट्स के लिए आप hindi.indiatvnews.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।