सलामी बल्लेबाज फखर जमान अपने डेब्यू टेस्ट में केवल छह रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी के कारण पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट नाथन लायन से मिले झटकों से उबरने में सफल रहा। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज टी से ठीक पहले लेग स्पिनर मार्नस लैबसचागने की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गया। लेकिन वो पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन से टी तक तक छह विकेट पर 204 रन तक पहुंचाने में सफल रहे।
टी के विश्राम के समय कप्तान सरफराज अहमद 78 रन पर खेल रहे थे। उन्होंने फखर के साथ छठे विकेट के लिए 143 रन जोड़कर पाकिस्तान को लायन के झटकों से उबारा था। फखर ने अपनी पारी में चौके और एक छक्का लगाया। पहले सत्र में ऑफ स्पिनर लायन ने छह गेंद के अंदर चार विकेट लेकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पाकिस्तान की स्थिति नाजुक कर दी थी। लायन ने अपने चौथे ओवर में अजहर अली (15) को अपनी ही गेंद पर कैच किया और अगली गेंद पर हैरिस सोहेल (शून्य) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया।
अगले ओवर में लायन ने असद शाफिक को शॉर्ट लेग पर कैच कराने के बाद बाबर आजम को बोल्ड किया। ये दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। लायन ने 58 रन देकर चार विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिलाई थी। उन्होंने तीसरे ओवर में ही मोहम्मद हफीज (चार) को आउट किया जिनका कैच शॉर्ट लेग पर लैबसचागने ने मशक्कत करने के बाद लिया।
Latest Cricket News