मोहम्मद अब्बास की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज की अपने नाम
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने कंगारुओं को चारों खाने चित कर दिया और मुकाबले को 373 रनों से अपने नाम कर लिया। 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका और पूरी टीम महज 164 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने पहली पारी में 282 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 145 पर समेट दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 400/9 का स्कोर कर पारी घोषित कर दी। Also Read: मोहम्मद अब्बास में डेल स्टेन को नजर आ रहा है टेस्ट का नंबर-1 गेंदबाज
Highlights
- दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 373 रन से हराया
- इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज 1-0 से जीती
- मोहम्मद अब्बास को मैन ऑफ द मैच और सीरीज मिली
इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 538 रन बनाने थे। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज खासकर मोहम्मद अब्बास ने जबरदस्त गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़कर रख दी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की शुरुत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट शॉन मार्श (4) के रूप में 10 रन के कुल योग पर गिर गया।
इसके बाद ट्रेविस हेड ने एरन फिंच के साथ मिलकर पारी को संवारा और दोनों ने स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया। जब लगने लगा कि दोनों बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी अब्बास ने पहले हेड (36) और फिर फिंच (31) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर पहुंचा दिया। अब्बास की खतरनाक गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (0) को बोल्ड कर अपनी टीम की जीत तय कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के लगातार विकेट गिरते रहे और मोहम्मद अब्बास ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 5 विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि अब्बास के अलावा यासिर शाह ने (3) और एक विकेट मीर हमजा को मिला। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के ड्रॉ के गम को भी बुला दिया।