A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान ने भारत में एशिया कप क्रिकेट(ब्लाइंड) से नाम वापस लिया

पाकिस्तान ने भारत में एशिया कप क्रिकेट(ब्लाइंड) से नाम वापस लिया

कराची: पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट कैंसिल (PBCC) ने बुधवार को एशिया कप क्रिकेट फॉर ब्लाइंड से नाम वापस ले लिया है। ये प्रतियोगिता कोच्ची में अगले साल जनवरी में होनी है। PBCC ने दोनों देशों के

पाकिस्तान ने भारत में...- India TV Hindi पाकिस्तान ने भारत में एशिया कप क्रिकेट(ब्लाइंड) से नाम वापस लिया

कराची: पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट कैंसिल (PBCC) ने बुधवार को एशिया कप क्रिकेट फॉर ब्लाइंड से नाम वापस ले लिया है। ये प्रतियोगिता कोच्ची में अगले साल जनवरी में होनी है।

PBCC ने दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों और भारत में पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए ये फ़ैसला किया है।

PBCC ने एक बयान में कहा: “मुंबई में BCCI के दफ़्तर पर शिवसेना के हमले, BCCI के प्रेसीडेंट के साथ PCB के चैयरमैन की बैठक रद्द होने, अंपायर अलीम डार को धमकी और फिर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने के ICC के फ़ैसले को देखते हुए उन्हें मजबूरन ये क़दम उठाना पड़ा है।”

PBCC ने इस बारे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड को सूचित कर दिया है।

सोमवार को PCB के चैयरमैन शहरयार को BCCI के प्रमुख शशांक मनोहर से दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज़ के बारे बातचीत करनी थी लेकिन शिवसेना ने BCCI के दफ़्तर में घुसकर नारे बाज़ी की और उसकी वजह से बैठक रद्द करनी पड़ी।

शिवसेना के विरोध के बाद भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच जारी सीरीज़ में पाकिस्तानी कमेंटेटर वसीम अकरम और शोएब अख़्तर को भी स्वदेश लौटना पड़ा।

ये भी पढ़े: ठाकुर ने भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला की संभावना को लगभग खारिज किया

 

Latest Cricket News